देश व्‍यापार

कोरोना काल में किसानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, गेहूं की बिक्री का सीधे बैंक खातों में भुगतान शुरू

 

ई दिल्ली। पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के किसानों (Farmer) ने अपने गेहूं की बिक्री के एवज में सीधे अपने बैंक खातों (Bank Accounts) में भुगतान प्राप्त करना शुरू कर दिया है. अब देशभर में डीबीटी (Direct Benefit Transfer-DBT) लागू कर दिया गया है. इससे रबी खरीद वर्ष 2021-22 के दौरान, मिशन वन नेशन, वन एमएसपी, वन डीबीटी (One Nation-One MSP-One DBT) को पहली बार एक मजबूत रूप मिला है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), चंडीगढ़, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गेहूं की खरीद सुचारु रूप से चल रही है. 12 मई, 2021 तक 353.99 लाख मिट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस मौसम में 268.91 लाख मिट्रिक टन के गेहूं की खरीद की गई थी.

56,059.54 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए
12 मई तक देश में लगभग 56,059.54 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं, जिसमें से 23,402 करोड़ रुपये, जो कि कुल देय भुगतान का 91 फीसदी है, पंजाब के किसानों को जारी किए गए हैं. 12 मई तक कुल 353.98 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद में पंजाब द्वारा प्रमुख योगदान दिया गया है. इसके तहत राज्य से 131.14 लाख मिट्रिक टन 353.98 लाख मिट्रिक टन (37.04 फीसदी) खरीद की गई है. उसके बाद हरियाणा से 81.07 लाख मिट्रिक टन (22.90 फीसदी), मध्य प्रदेश से 103.71 लाख मिट्रिक टन (29.29 फीसदी) खरीदारी की गई है.


इस सत्र में पंजाब औक हरियाणा ने पिछले साल की खरीद लक्ष्य के साथ वर्तमान लक्ष्य/अनुमान को पार कर लिया है, जो अभी तक की खरीद का रिकॉर्ड है. इसके तहत अभी तक 36.19 लाख गेहूं किसानों ने एमएसपी मूल्य पर आरएमएस खरीद का लाभ प्राप्त किया है, जो कि करीब 69912.61 करोड़ रुपये है.

 

Share:

Next Post

Corona की इस जंग में भारत जल्द ही करेगा इन 8 Vaccine से प्रहार, जानें टीकों के बारे में अहम जानकारी

Fri May 14 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के खिलाफ अब देश निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में आ गया है। भारत इस साल दिसंबर तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में करीब 2 अरब से अधिक वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहा है। देश में भले ही अभी दो वैक्सीन से टीकारण अभियान […]