बड़ी खबर

LOC के पास भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार (9 अप्रैल) तड़के नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. एक सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में तड़के करीब सवा दो बजे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते हुए देखा और उन पर गोलीबारी की.


जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सैनिकों ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी.

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद के मुताबिक, “अभियान के दौरान (गोलीबारी वाले स्थान पर) एक शव पाया गया और अन्य घुसपैठिये जंगल में भाग गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और (घुसपैठियों को गिरफ्तार करने के लिए) तलाश अभियान जारी है.”

अधिकारियों ने बताया कि सेना को घेराबंदी वाले इलाके में दो और पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का संदेह है.

Share:

Next Post

11 अप्रैल को गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे सचिन पायलट

Sun Apr 9 , 2023
जयपुर । पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ (Against Corruption) कार्रवाई नहीं होने पर (In Absence of Action) अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ (Against Gehlot Government) 11 अप्रैल को (On April 11) शहीद स्मारक पर (On Martyr’s Memorial) अनशन करेंगे (Will Fast) । पायलट ने एक प्रेस […]