नई दिल्ली । लीड्स टेस्ट (leeds test)के बाद अब एजबेस्टन टेस्ट(edgbaston test) में भी भारतीय कप्तान(indian captain) शुभमन गिल (Shubhman Gill)ने शतक जड़ दिया है। अभी वह दूसरे ही मैच में कप्तानी कर रहे हैं लेकिन SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
विराट कोहली
इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय हैं। उन्होंने बतौर कप्तान इन देशों में 7 टेस्ट शतक जड़े हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कप्तान रहते हुए SENA देशों में 5 टेस्ट शतक जड़े हैं।
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से ही अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की है। एजबेस्टन में अभी दूसरा टेस्ट चल ही रहा है लेकिन गिल SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान 269 रन की मैराथन पारी खेली है। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक भी है। गिल ने लीड्स टेस्ट में भी 147 रन की पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर
महान सचिन तेंदुलकर ने भी कप्तान रहते हुए SENA देशों के खिलाफ 2 शतक जड़े हैं।
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने भी कप्तान रहते हुए SENA देशों में 2 टेस्ट शतक जड़े हैं।
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में SENA देशों में टेस्ट शतक का खाता खोल चुके हैं। उनके नाम ऐसा एक शतक है।
सुनील गावस्कर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी SENA देशों में बतौर कप्तान शतक जड़ चुके हैं। उनके नाम ऐसा एक शतक है।
मंसूर अली खान पटौदी
इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी का भी नाम है। उन्होंने अपनी कप्तानी में SENA देशों में 1 शतक जड़ा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved