बड़ी खबर

रेलवे दीपावली-छठ पर 24 जोड़ी और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा

नई दिल्ली । दीपावली-छठ सहित अन्य त्योहारों के मददेनज़र रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 24 जोड़ी (48 ट्रेन) स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सभी 48 रेलगाड़ियों का समय आदि के विषय में बताया।

रेलगाड़ियों की विस्तृत जानकारी :
रेलगाड़ी संख्या 04468/04467 नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 04468 नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14.11.2020 एवं 17.11.2020 को नई दिल्ली से पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.20 बजे राजगीर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04467 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 15.11.2020 और 18.11.2020 को राजगीर से पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 और पटना जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04470/04469 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 04470 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.11.2020, 14.11.2020 और 16.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04469 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.11.2020, 15.11.2020 और 17.11.2020 को रक्सौल से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में मुरादाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04472/04271 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04472 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल दिनांक 12.11.2020, 15.11.2020 और 18.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाहन 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04471 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 13.11.2020, 16.11.2020 और 19.11.20 को भागलपुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्ट्रल, प्रयाराज जं0, पण्डित दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, पटना जं0, मोकामा, क्यिूल तथा जमालपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04474/04473 आनंद विहार टर्मिनल –सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्‍या 04474 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.11.2020,15.11.2020 और 18.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04473 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13.11.2020,16.11.2020 और 19.11.2020 को सहरसा से दोहपर 12.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोहपर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में 04474/04471 आनंद विहार टर्मिनल –सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर जं, छपरा, हाजीपुर ज0, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं0, खगडिया, मानसी जं0 और एस. बखत्यिारपुर स्टोशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04476/04475 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 04476 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल दिनांक 16.11.2020 को नई दिल्ली से पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.15 बजे बरौनी पहुंचेगी । जबकि वापसी दिशा 04475 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 17.11.2020 को बरौनी से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04478/04477 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 04478 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.11.2020, और 15.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से दोहपर 12.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04477 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.11.2020, और 16.11.2020 को जयनगर से दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोहपर 01.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर, प्रयागराज, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04480/04479 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 04480 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14.11.2020, और 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.20 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04479 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.11.2020, और 18.11.2020 को कटिहार से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर, प्रयागराज, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, पाटलीपुत्र, तथा बरौनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04482/04481 दिल्ली-छपरा-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रैस 04482 दिल्ली-छपरा स्पेशल दिनांक 12.11.2020.,15.11.20202 और 18.11.2020 को दिल्ली से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.30 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04481 छपरा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 13.11.2020,16.11.20202 और 19.11.2020 को छपरा से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर तथा गोरखपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 5069/05070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 05070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 13.11.2020 से प्रतिदिन सांय 04.25 बजे ऐशबाग से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 05069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 14.11.2020 से प्रतिदिन प्रात: 03.45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे ऐशबाग पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपरवा, बरहनी, शोहरतगढ, नौगढ़ तथा आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 2031/02032 पूना-गोरखपुर-पूना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 02031 पूना-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 14.11.2020 से 21.11.2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूना से सांय 04.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02032 गोरखपुर-पुना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 16.11.2020 से 23.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को गोरखपुर से मध्यरात्रि 01.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 08.05 बजे पूना पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी अहमदनगर, मनमाड, भूसावल, ईटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशों में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04113/04114 प्रयागराज-देहरादून-प्रयागराज स्पेशल 04113 प्रयागराज-देहरादून स्पेशल दिनांक 11.11.2020 से 09.12.2020 तक सप्ताह में तीन दिन अर्थात् प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रयागराज से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोहपर 01.10 बजे देहरादून पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04114 देहरादून-प्रयागराज स्पेशल दिनांक 12.11.2020 से 10.12.2020 तक सप्ताह में तीन दिन अर्थात् प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को देहरादून से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 07.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुण्डला, अलीगढ़, चंदौसी, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04452/04451 नई दिल्ली-ईस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल 04452 नई दिल्ली-ईस्लामपुर स्पेशल दिनांक 13.11.2020,15.11.2020 तथा 16.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.45 बजे ईस्लामपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04451 ईस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 14.11.2020,16.11.2020 तथा 17.11.2020 को ईस्लामपुर से सांय 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी अलीगढ़, टुण्डला,फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, जमनिया, दिलदारनगर, गमेर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04454/04453 आनंद विहार टम्रिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04454 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल दिनांक 15.11.2020 को आंनद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.15 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04453 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 16.11.2020 को सीतामढ़ी से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04456/04455 आनंद विहार टर्मिनल-भागलुपर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04456 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल दिनांक 13.11.2020 और 17.11.2020 को आंनद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04455 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 15.11.2020 और 19.11.2020 को भागलपुर से मध्यरात्रि 00.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, पटना, मोकामा, क्यिूल तथा जमालपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04458/04457 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 04458 नई दिल्ली-पटना स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा 04457 पटना- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14.11.2020 को पटना जं0 से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04460/04459 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल 04460 नई दिल्ली-पटना स्पेशल दिनांक 12.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04459 पटना- नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को पटना से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0 तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04462/04461 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04462 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल दिनांक 12.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04461 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को दरभंगा से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04464/04463 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04464 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल दिनांक 12.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04463 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को सहरसा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगडिया तथा सिमरी बखत्यिारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04466/04465 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली स्पेशल 04466 दिल्ली-वाराणसी स्पेशल दिनांक 12.11.2020 को दिल्ली से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04465 वाराणसी-दिल्ली स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को वाराणसी से सांय 03.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04484/04483 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल 04484 दिल्ली सीतामढ़ी स्पेशल दिनांक 16.11.2020 को दिल्ली जं0 से पूर्वाहन 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.15 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04483 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल दिनांक 17.11.2020 को सीतामढ़ी से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 05.55 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04486/04485 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल 04486 दिल्ली सीतामढ़ी स्पेशल दिनांक 18.11.2020 को दिल्ली जं0 से पूर्वाहन 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.15 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04485 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल दिनांक 19.11.2020 को सीतामढ़ी से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 05.55 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04450 दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल 04450 दिल्ली सीतामढ़ी स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को दिल्ली जं0 से पूर्वाहन 10.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज तथा रक्सौल स्टेशनों पर ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04488/04487 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04488 आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर स्पेशल दिनांक 13.11.2020, 16.11.2020 तथा 19.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाहन 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04487 जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 14.11.2020, 17.11.2020 और 20.11.2020 को जयनगर से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर, प्रयागराज, प0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

रेलगाड़ी संख्या 04490/04489 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल 04490 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल दिनांक 13.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04489 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 15.11.2020 को वाराणसी से दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Share:

Next Post

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-मैं और मेरे सब्र के ढेर सारे फल

Thu Nov 12 , 2020
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फनी एवं फिटनेस वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार शिल्पा ने अपनी एक अलग तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शिल्पा ने मनाली में सेब के ढेर के पास क्लिक करवाया है। शिल्पा ने इस तस्वीर को […]