img-fluid

रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र की मौत; जांच की मांग

November 08, 2025

नई दिल्‍ली। रूस के उफा शहर में 19 दिन पहले लापता हुए भारतीय छात्र अजीत सिंह चौधरी (Ajit Singh Chaudhary) का शव बरामद हुआ है। वह राजस्थान के अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) के कफनवाड़ा गांव का रहने वाला था। अजीत ने 2023 में बैशकिर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया था। वह इस साल 19 अक्टूबर को उफा में लापता हो गया था। छात्र सुबह करीब 11 बजे दूध खरीदने की बात कहकर हॉस्टल से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन नितिन सांगवान ने बताया कि अजीत चौधरी का शव व्हाइट नदी के किनारे बने बांध में मिला। रूस में भारतीय दूतावास की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है, लेकिन गुरुवार को चौधरी के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई। 22 वर्षीय लड़के के लापता होने की खबर सुनकर परिवार बेहद परेशान था। घरवाले उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास और प्रार्थना कर रहे थे।



नदी किनारे कपड़े और मोबाइल मिला

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर ने कहा कि 19 दिन पहले नदी किनारे पर छात्र के कपड़े, मोबाइल फोन और जूते मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में कोई अनहोनी घटना हुई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अजीत को परिवार ने बड़ी उम्मीदों और अपनी गाढ़ी कमाई जुटाकर मेडिकल पढ़ाई के लिए रूस भेजा था। नदी में उसका शव मिलने की खबर बेहद झकझोर देने वाली है। परिवार के लिए यह अत्यंत दुखद क्षण है। हमने एक होनहार युवा को खो दिया।’

शव भारत लाने में मदद करने की अपील

कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से छात्र का शव भारत लाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में अनहोनी हुई है। इसकी पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। परिवार को अब आपके दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।’ ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की फॉरेन मेडिकल स्टूडेंट्स विंग ने भी इस मामले में जयशंकर से संपर्क किया है। कहा गया, ‘यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे अजीत के दोस्तों ने शव की पहचान की पुष्टि की है।’ यूनिवर्सिटी का अब तक कोई बयान नहीं आया है।

Share:

  • बिहार : सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट को कुचला

    Sat Nov 8 , 2025
    सीतामढ़ी । बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi district) में प्रेम प्रसंग (love affair) में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी-सीतामढ़ी पथ पर भोरहा गांव की है। बदमाशों ने युवक की आंखें फोड़ दीं और गुप्तांग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह भोरहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved