खेल

भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेला ‘फुटवॉली’, पहले अभ्यास सत्र में दिखी विराट-द्रविड़ की जुगलबंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जोहान्सबर्ग में मौजूद है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और एक नए खेल के जरिए खुद को तैयार किया।

भारतीय टीम ने मिलकर फुटवॉली खेला। इसमें सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी एकजुट नजर आए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और कई अन्य खिलाड़ियों ने स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज की।  

टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में बताया कि इन सभी एक्सरसाइज की मदद से खिलाड़ी 2-3 दिन में खुद को ऊंचाई वाली परिस्थिति के अनुरूप ढाल पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमने मुंबई में तीन दिन कड़े क्वारंटीन में बिताया है। इसके बाद 10 घंटे फ्लाइट में बिताए। यहां आने के बाद भी सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ा। इसलिए सीधे स्किल सत्र करने से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती थी।’

सोहम ने बताया कि सभी ने आज दौड़, स्ट्रेचिंग और स्क्वॉटिंग की और उसके बाद फुटवॉली में हिस्सा लिया। इससे हमे सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम का यह पहला विदेशी दौरा है, ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया यहां पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी।

Share:

Next Post

IND vs SA: KL Rahul को मिली जिम्मेदारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेंगे उपकप्तानी

Sat Dec 18 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है और यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने टीम के […]