बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात फरवरी में 8.8 फीसदी घटकर 33.88 अरब डॉलर

आयात 8.21 फीसदी घटकर 51.31 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का निर्यात (country’s exports) फरवरी महीने (February month) में 8.8 फीसदी (8.8 percent decreased) घटकर 33.8 अरब डॉलर ($ 33.8 billion) रहा है। इस दौरान आयात 8.21 फीसदी घटकर 51.31 अरब डॉलर रह गया है। फरवरी महीने में देश का व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर (country’s trade deficit is $17.43 billion.) रहा है। देश के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज हुई है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात फरवरी में 8.8 फीसदी घटकर 33.8 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 37.15 अरब डॉलर रहा था। आयात भी 8.21 फीसदी घटकर 51.31 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 55.9 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में देश का व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर रहा है, जबकि जनवरी में यह 17.76 अरब डॉलर रहा था। पिछले साल फरवरी, 2022 में भारत का व्यापार घाटा 18.75 अरब डॉलर रहा था। मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-फरवरी के दौरान देश का कुल वस्तु निर्यात 7.5 फीसदी बढ़कर 405.94 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात भी 18.82 फीसदी बढ़कर 653.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उपार्जन कार्य की तैयारियां करें पूरी, किसानों को न हो कोई परेशानीः शिवराज

Thu Mar 16 , 2023
– मुख्यमंत्री चौहान ने की रबी ऊपार्जन तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रबी उपार्जन कार्य (Rabi procurement work) के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को किसी तरह की परेशानी (Farmers […]