देश मध्‍यप्रदेश

उपार्जन कार्य की तैयारियां करें पूरी, किसानों को न हो कोई परेशानीः शिवराज

– मुख्यमंत्री चौहान ने की रबी ऊपार्जन तैयारियों की समीक्षा

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रबी उपार्जन कार्य (Rabi procurement work) के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को किसी तरह की परेशानी (Farmers should not face any kind of problem) न हो।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश में रबी उपार्जन कार्य के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष उपार्जन के लिये करीब 15 लाख किसान पंजीयन करवा चुके हैं। गत वर्ष हुए पंजीयन की तुलना में तीन चौथाई पंजीयन हो चुके हैं। लगभग 20 लाख पंजीयन होने की संभावना है। अनाज के भण्डारण एवं परिवहन के लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।

बताया गया कि प्रदेश में 25 मार्च से गेहूँ उपार्जन शुरू होगा। संभागवार तिथियाँ निर्धारित की गईं हैं। भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में 25 मार्च से उपार्जन प्रारंभ होगा। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में एक अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा। प्रदेश में 4 हजार 223 उपार्जन केंद्र कार्य करेंगे। बारदाना व्यवस्था में करीब तीन लाख गठान की अनुमानित आवश्यकता के अनुसार प्रबंध हो चुका है। वर्तमान में उपलब्ध बारदानों से लगभग 70 लाख मीट्रिक टन उपार्जन संभव है। भण्डारण के लिए भारतीय खाद्य निगम, अधिग्रहित गोदाम, ओपन केप, सायलो बैग सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय एजेंसियों के गोदाम उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
– भण्डारण क्षमता अच्छी रखें।
– उपार्जन केंद्र पर्याप्त हों।
– बारदाने की कहीं भी कमी न हो।
– किसान को समय पर राशि का भुगतान हो।
– आवश्यक परिवहन व्यवस्था हो।
– उपार्जन से जुड़े कार्यों में तकनीक का उपयोग हो।
– किसान को उपार्जन के लिए खुद केंद्र के चयन की सुविधा दी जाए।
– न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी प्रक्रियाएँ समय पर पूर्ण करें: शिवराज

Thu Mar 16 , 2023
– योजना के प्रति बहनों का उत्साह प्रशंसनीयः मुख्यमंत्री चौहान भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) के प्रति बहनों का उत्साह प्रशंसनीय है। बहनों के सशक्तिकरण (empowerment of sisters) की दृष्टि से यह अति महत्वपूर्ण योजना है। विभागीय […]