• img-fluid

    स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल MP-ATGM का पोखरण में सफल परीक्षण

  • August 13, 2024

    नई दिल्ली. DRDO ने राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokhran Field Firing Range)  में स्वदेशी मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया. जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं… यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की धज्जियां उड़ा सकती है.


    भविष्य में इसे मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन में भी तैनात किया जाएगा. पोखरण के परीक्षण में MPATGM ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट पर निशाना लगाया. इस स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) हथियार लगा है, जो अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को छेद सकता है. यानी आज के जमाने का कोई टैंक या बख्तरबंद वाहन इससे बच नहीं सकता.

    इसके कई ट्रायल्स हो चुके हैं. इसका वजन 14.50 kg है. लंबाई 4.3 फीट है. इसे दागने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.50 km है. इसमें टैंडम चार्ज हीट और पेनेट्रेशन वॉरहेड लगा सकते हैं. सेना में इसके शामिल होने के बाद फ्रांस में बनी मिलन-2टी और रूस में बनी कॉन्कर्स एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के पुराने वर्जन को हटाया जाएगा.

    Share:

    MP में RSS पदाधिकारियों की लिखी किताबें पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, कांग्रेस ने कोर्ट जानें की दी चेतावनी

    Tue Aug 13 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूलों (School) और कॉलेजों (College) में अब स्टूडेंट्स (Students) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों द्वारा लिखी पुस्तक पढ़ेंगे. उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों को 88 किताबों की सूची भेजी है. कांग्रेस (Congress) ने इस मामले में कहा कि हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved