
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने बुधवार को 70 से अधिक उड़ानें (फ्लाइट्स) कैंसिल कर दीं, जिनमें बेंगलुरु और मुंबई जैसे प्रमुख हवाई अड्डों की उड़ानें शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, इस व्यापक व्यवधान की मुख्य वजह संचालन के लिए पर्याप्त क्रू की उपलब्धता में आई भारी कमी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि क्रू की कमी के चलते, इंडिगो की कई उड़ानें देश भर के हवाई अड्डों पर घंटों देरी से चलीं।
इंडिगो ने उड़ान रद्द होने और देरी की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमें कई अनिवार्य कारणों से देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ा है। इनमें तकनीकी समस्याएं, हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ और परिचालन संबंधी ज़रूरतें शामिल हैं।
इंडस्ट्री सूत्रों ने बताया कि यह स्थिति नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों के दूसरे चरण के लागू होने के बाद पैदा हुई है। एक सूत्र ने बताया कि दूसरे चरण के FDTL नियम लागू होने के बाद से इंडिगो को गंभीर क्रू की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और विलंबित हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को स्थिति बिगड़नी शुरू हुई और बुधवार को पूरे देश में हालात और भी बदतर हो गए। गुरुग्राम स्थित इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,100 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा रात के समय होता है, जो नए नियमों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
फ्लाइट कैंसिल होने के इस संकट ने इंडिगो के प्रदर्शन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को छह प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) सिर्फ 35% रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved