जीवनशैली बड़ी खबर

नवरात्र 2022 में 2 अप्रैल शनिवार को होगी घट स्थापना


नई दिल्ली । इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2 अप्रैल (April 2) दिन शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल (April 11) दिन सोमवार तक चलेंगी। इस बार नवरात्रि घटस्थापना (Ghat establishment) का मुहूर्त (Muhurta) 2 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट (6.22am to 8.31am) तक रहेगा। इसी के साथ ही इन नौ दिनों में मातारानी को प्रसन्न करने के हर संभव प्रयास किए जाते हैं ताकि उनके आशीर्वाद से जीवन की सभी मनोकामनाओं की पूति हो।


हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं जो कि धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्व रखता है। इन नौ दिनों में मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है।हिन्दू पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पहला दिन हिन्दू नववर्ष का आरंभ माना जाता है। इस दौरान लगभग हर नवरात्रि करने वालों के घर में घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है।

हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार हमारा नववर्ष, जिसे विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है, चैत्र नवरात्रि के साथ शुरू होता है, जिसे विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न नाम से जाना जाता हैं। मां दुर्गा के इस पर्व पर नवरात्रि स्थापना के दिन घट स्थापना की जाती है और अगले नौ दिन मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हुए उन्हें भोग लगाया जाता है।

इन दिनों में कन्याओं के दान का बहुत महत्व है जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। वैसे तो जो लोग नवरात्र के व्रत रखते हैं वे इसके पूर्ण होने पर कन्याओं को भोजन कराते हैं। हिन्दू धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि कन्याओं को यदि नवरात्र के हर दिन के अनुसार दान दिया जाए तो उससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद देती हैं।

Share:

Next Post

पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य - सीएम अशोक गहलोत

Thu Mar 31 , 2022
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है (No Person is Above the Law), पीड़ित (Victim) को न्याय दिलाना (To Give Justice) पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है (It is the First Duty of the Police) । इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं […]