विदेश

इंडोनेशिया : समुद्र में हुई नाव और जहाज की टक्कर, 17 लोग लापता

जकार्ता। इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता हो गए। खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने रविवार को बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर से टकराने के बाद पलट गई। इस नौका में 32 लोग सवार थे। समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया तथा स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। रिदवन्स्याह ने बताया कि बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को खड़ा कर दिया गया है क्योंकि उसका ‘प्रोपेलर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया।

Share:

Next Post

समाज सेवा और विकास BJP के संस्कार: VD Sharma

Sun Apr 4 , 2021
भोपाल। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Sharma) ने कहा कि हम हर समय समाज सेवा और विकास के बारे में सोचते हैं, काम करते हैं ये हमारी पार्टी के संस्कार हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सारे कार्यकर्ता जनता (Public) की सेवा में लगे हैं। इस कोरोना […]