• img-fluid

    इन्दौर : 1 माह में चिकनगुनिया के 18 मरीज मिले, पिछले साल 12 माह में सिर्फ 13 मिले थे

  • October 04, 2024

    जनवरी से अगस्त तक 8 महीने में 2 ही मरीज थे

    इन्दौर। इस बार डेंगू बुखार (dengue fever) के सीजन में चिकनगुनिया (Chikungunya) पीडि़तों (Victims) के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सहित जिला प्रशासन (District Administration) को अलर्ट कर दिया है। पिछले 5 साल में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई थी, मगर इस बार तो सिर्फ 1 महीने में मिले चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या पिछले साल 12 महीनों में मिले मरीजों की संख्या से बहुत ज्यादा है।



    जिला मलेरिया विभाग के रिकार्ड के अनुसार इस बार 9 महीनों में चिकनगुनिया बुखार के 20 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले साल 2023 में 12 माह में कुल 13 मरीज सामने आए थे, जबकि मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार इस साल सिर्फ पिछले सितम्बर माह में ही चिकनगुनिया के 18 मरीज मिल चुके हंै। बाकी इस साल आठ माह में यानी जनवरी से अगस्त तक सिर्फ 2 मरीज ही मिले थे।

    लक्षण महसूस होने पर, मेडिकल स्टोर्स के भरोसे कतई न रहें
    चिकनगुनिया वायरस का संक्रमण यानी इसके लक्षण लगभग एक हफ़्ते के अंदर महसूस होते हैं। सिर सहित आंखों का पिछले हिस्से, पेट के अलावा मांसपेशियों सहित सारे जोड़ो में लगातार दर्द होना, ठंड लगकर बुखार आना, सारे शरीर में थकान महसूस होना, त्वचा यानी स्किन पर चकते यानी ददोरे पडऩा, यह सब चिकनगुनिया के ही लक्षण हैं। मलेरिया विभाग का कहना है कि इन लक्षणों से बिल्कुल भी डरें नहीं, बल्कि अपने नजदीक के डॉक्टर को दिखाएं। मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदकर इलाज कतई न करें।

    Share:

    अब महाराष्ट्र में राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक, सामाजिक न्याय से सत्ता का रास्ता तलाशेंगे

    Fri Oct 4 , 2024
    मुंबई: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासी तपिश गरमा गई है. बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाला एनडीए (NDA) राज्य में सत्ता को बचाए रखने की कवायद में है तो कांग्रेस (Congress) की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन अपनी वापसी के लिए बेताब है. हरियाणा में पुरजोर तरीके से चुनावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved