
बच्चे भी किए जा रहे रेस्क्यू, मंदिरों में फिर लगने लगा जमावड़ा
इंदौर। शहर (Indore) के मंदिरों (temples) में भारी तादाद में भिखारी (beggar) का मिलना जारी है कल भी महिला बाल विकास विभाग की टीम ने पांच भिखारियों को रेस्क्यू किया है आज सुबह से टीम जहां मंदिरों में धरपकड़ अभियान चला रही है, वहीं शनि महाराज के नाम पर दान मांगने वालों को लेकर चौराहों पर विशेष मुहिम चलाई गई टीम को देखकर भिखारी सरपट भागते नजर आए।
भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर के प्रमुख चौराहों, मंदिरों, मस्जिदों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू दलों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि आज रेस्क्यू दल द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर, दशहरा मैदान, रणजीत हनुमान मंदिर तथा स्कीम 140 क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच व्यक्तियों को पकडक़र रेन बसेरा भेजा गया। पूरी सक्रियता एवं समन्वय के साथ संचालित किए जा रहे इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी तथा नगर निगम के सदस्य सक्रिय रूप से सहभागी हैं। वर्तमान में तीन दलों में लगभग 20 से 21 सदस्य सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।