इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंदसौर से ब्राउन शुगर भेजने वाला इंदौर के कॉलेज का छात्र

इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने लाखों की ब्राउन शुगर (Drugs) के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था। उसने कबूल किया कि इंदौर में ब्राउन शुगर (Drugs) की सप्लाई मंदसौर का एक व्यक्ति करता है, जो पहले इंदौर (Indore) के कॉलेज में छात्र रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


 क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी फरहान पिता मुन्ना खान को 125 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। उससे पूछताछ में पता चला है कि वह तो केवल छोटा एजेंट है। वह दिन में टायर का काम और बाकी समय में तस्करी करता है। वह इंदौर में ही किसी और से ब्राउन शुगर लेता था। उसने बताया कि इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई मंदसौर का शोएब नामक व्यक्ति करता है, जो इंदौर के कॉलेज में छात्र रहा है। उसके इंदौर में कई लोगों से संपर्क हैं और उनके माध्यम से यह गोरखधंधा चला रहा है। वहीं पुलिस को पता चला है कि वह ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने से पहले एडवांस में पेटीएम के माध्यम से रुपए जमा करवा लेता है, उसके बाद ही माल भेजता है। माल कैसे पहुंचता है यह रहस्य बना हुआ है। वह संबंधित व्यक्ति को फोन कर बताता कि इस चौराहे के पास पेड़ के नीचे माल रखा है, वहां से उठा लें। इसके चलते न तो वह पुलिस की गिरफ्त में आया न ही इंदौर में उसके अन्य एजेंटों का पता चला है। पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने तुषार कपूर को बताया अपना सबसे बड़ा 'सपोर्टर'

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्ली। अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत इन दिनों ओटीटी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो लॉक अप को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहती हैं। शो में आए दिन बवाल मचा रहता है और सभी कंटेस्टेंट्स रोज हंगामा करते रहते हैं। इसी बीच अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी […]