
स्वाथ्य विभाग की जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर
इंदौर। एक निजी अस्पताल (Private Hospital) की लापरवाही (Negligence) के चलते एक प्रसूता (Maternity) और उसके बच्चे की जान पर आ गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जांच की और दोषियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई।
खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बताया कि शाहनीला परवेज ने डिलेवरी के लिए खजराना के अल रहमान अस्पताल (Al Rehman Hospital) में सोनाग्राफी सहित अन्य जांचे करवाई और इलाज कराया। बाद में डिलेवरी (Delivery) भी वहीं हुई। उसने बच्चे को जन्म दिया। बाद में बच्चा बीमार हो गया तो जिसका दोबारा इलाज किया। इस दौरान बच्चे को पैरालेसिस (Paralysis) का अटैक आ गया। बाद में पीडि़ता ने परिजन के साथ अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) और इलाज करने वाले डॉक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की तो जांच बैठी। जांच में पाया गया कि इलाज करने वाली डॉक्टर स्वीटी हौम्योपैथिक डॉक्टर (Homeopathic Doctor) है, लेकिन उसने एलोपैथी पद्धति से पीडि़ता का इलाज किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि पीडि़ता और उसके बच्चे की जान पर बन पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved