विदेश

जयशंकर बोले- चीन ने तोड़े लिखित समझौते, सीमा पर हालात बिगाड़ने के लिए वही जिम्मेदार

डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मॉरिस पायने से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा सीमाओं को खोलने के फैसले का स्वागत करता हूं, जिससे उन लोगों की मदद मिलेगी जो भारत में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, विशेष रूप से छात्रों और अस्थायी वीजा धारकों को। इस कदम की सराहना की जानी चाहिए। जयशंकर ने कहा कि हम इंडो-पैसिफिक में व्यापक समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए अधिक विश्वसनीय और लचीला आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चीन ने समझौते तोड़े: जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि हमने(क्वाड) में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की क्योंकि यह इस बात का हिस्सा था कि हमारे पड़ोस में क्या हो रहा है। इस बारे में हमने एक दूसरे को जानकारी दी। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें बहुत से देश वैध रूप से रुचि लेते हैं, खासकर यदि वे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र से हैं। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा 2020 में सीमा पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती न करने के लिखित समझौतों की अवहेलना के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। जब एक बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है, तो यह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है।


आतंकवाद और उग्रवाद के बारे में भी चिंताओं को साझा किया: जयशंकर
जयशंकर ने आगे कहा कि हमने आतंकवाद और उग्रवाद के बारे में भी चिंताओं को साझा किया। सीमा पार आतंकवाद को लेकर हम गंभीर हैं। बहुपक्षीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने और आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा देने का हमारा साझा प्रयास है।

सीईसीए समझौता दोनों देशों के लिए कई अवसर पैदा करेगा: मॉरिस पायने
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने कहा कि हमें विश्वास है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता(CECA) दोनों देशों के लिए नए व्यापार और निवेश के अवसर पैदा करेगा। विशेष रूप से हमारी अर्थव्यवस्थाओं को कोविड के प्रभाव से उबरने में मदद होगी। पायने ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापार और निवेश में गहरे संबंध हैं। डेन तेहान व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते के लिए एक दौर की बातचीत के बाद भारत से लौट रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय छात्रों की करेगी मदद
पायने ने कहा कि मैत्री स्कॉलर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए भारतीय छात्रों की मदद के लिए 4 वर्षों में 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देगी।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और एस जयशंकर के बीच वार्ता
क्वाड बैठक के इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मेलबर्न में अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति, रूस-यूक्रेन संकट में राजनयिक प्रयासों और मौजूदा कोरोना संकट पर चर्चा की।

Share:

Next Post

उत्तराखंड के CM सरमा ने राहुल गांधी पर कर दी विवादित टिप्‍पणी, कांग्रेस ने पलटवार

Sat Feb 12 , 2022
रुद्रपुर । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections in uttarakhand) का प्रचार प्रसार जमकर (spread fiercely) चल रहा है। इसी बीच नेता भी रैलियों में जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप लगा रहैं। बता दें कि गत दिवस असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की […]