img-fluid

इंदौर: पुलिसकर्मी की रील, बिना हेलमेट बाइक पर निकले तीन लोग; डीआरपी लाइन में शराब की बोतल लेकर बनाया वीडियो

December 04, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में अफसर (Officer) जहां अनुशासन का पाठ (Lesson in Discipline) पढ़ा रहे हैं, वहीं कुछ सिपाही (Policeman) सोशल मीडिया पर उसकी खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। डीआरपी लाइन (DRP Line) से सामने आया ताजा मामला इसका बड़ा उदाहरण है।

एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाया, जिसमें बिना हेलमेट बाइक पर तीन सवारी बैठी है। ये वीडियो शराब पीने के लिए प्रेरित करने वाला है। पुलिसकर्मी ने इसे अपने लाखों फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर अपलोड कर दिया। हांलाकि बाद में डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक लाखों लोग वीडियो देख चुके थे।

पुलिस लाइन इंदौर का यह वीडियो जयवीर सिकरवार ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में वह अपने पुलिसकर्मी दोस्त कुलदीप और अन्य साथियों के साथ दिखाई देते हैं। जयवीर इसी वीडियो में डीआरपी लाइन में पैदल जाता है, जहां कुलदीप और बाइक पर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकता है। इसके बाद वे शराब की बोतल दिखाकर उसे साथ चलने के लिए प्रेरित कहते हैं।


  • जयवीर और कुलदीप बीडीएस और डॉग स्क्वॉड में सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस परिसर में इस तरह के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालना नियम के विरुद्ध है। जबकि जयवीर सिकरवार के 4 लाख 46 हजार फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो पसंद भी किए जाते हैं, लेकिन इस तरह के वीडियो विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं।

    नशे को लेकर अफसर चला रहे मुहिम- नशे की रोकथाम को लेकर अफसर मुहिम चला रहे हैं। कमिश्नर के आदेश पर शहरभर में देर रात तक पुलिस चेकिंग भी की जाती है। वहीं, छत्रीपुरा के हेड कॉन्स्टेबल संजय राठौर और सिपाही संजय गली-मोहल्लों में शिक्षा देने जैसी मुहिम सालों से चला रहे हैं।

    क्राइम ब्रांच के अफसर करते हैं छात्रों को मोटिवेट- क्राइम ब्रांच के अफसर राजेश दंडोतिया कई तरह की मुहिम चलाकर सोशल मीडिया पर लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। वह कई स्कूलों और कॉलेजों में जाकर सेमिनार करते हैं। डीसीपी जोन-4 आनंद कल्यादगी भी ट्रैफिक को लेकर कई अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं। वहीं, कमिश्नर खुद कई बार इन अभियानों का हिस्सा बने हैं। इसी बीच ऐसे वीडियो से पुलिसकर्मी गलत प्रेरणा दे रहे हैं।

    Share:

  • इंदौर: बीडीएस के तीन जवानो को शोकाज नोटिस, बिना हेलमेट के बाईक पर हाथ मे शराब की बोतल लेकर तीनो का वीडियो हुआ था वायरल

    Thu Dec 4 , 2025
    इंदौर। इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और हाथों में शराब की बोतल लिए हुए एक रील बना रहे है। पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को शौकास नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने माफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved