
इंदौर। इंदौर से दुबई की हवाई मार्ग (Indore to Dubai by Air) द्वारा सीधी उड़ान (Direct Flight) एक सितंबर से प्रारंभ हो रही है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में सप्ताह में एक दिन बुधवार को इंदौर से यह उड़ान रहेगी। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के नागरिकों की ओर से इस सौग़ात के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया है।
मंत्री सिलावट ने कहा है कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ध्यान आकर्षित कराया गया था और उन्होंने तत्परता पूर्वक इंदौर शहर एवं मालवा क्षेत्र के लिए यह सुविधा प्रारंभ कराई है। इस से अंचल में व्यापार, वाणिज्य को एक नयी ऊँचाई प्राप्त हो सकेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved