टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचाने आ गई Mercedes-Benz की ये कार, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त, जानें कीमत

नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है और इतना ही नही ऑटो कंपनियां लगातार नए फीचर्स के साथ वाहन पेश कर रही है । अब मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपने पोर्टफोलियो में नया AMG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी GLE 63 S AMG 4MATIC+ Coupe एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। नई Mercedes-AMG GLE 63 S 4MATIC+ एसयूवी GLE फैमिली का टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये रखी है। इसमें पहले के मुकाबले और भी पावरफुल V8 इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। भारतीय बाजार में यह कंपनी का 12वां AMG मॉडल है।


नई Mercedes-AMG GLE 63 S 4MATIC+ के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 603 bhp की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 आरपीएम पर 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 3.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इसमें 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

शानदार ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें 7 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। GLE 63 S AMG पहली कार है, जिसमें V8 मोटर के साथ EQ बूस्ट हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में नई GLE 63 S AMG का Audi RS Q8, Lamborghini Urus और Maserati Levante जैसी फ्लैगशिप कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

Share:

Next Post

MP: कोरोना वैक्सीन का टीका ही तीसरी लहर से बचाएगाः मुख्यमंत्री

Wed Aug 25 , 2021
प्रदेश में 30 सितम्बर तक पात्र शत-प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य भोपाल। पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तथा 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान (Corona vaccination campaign) चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को इस महाअभियान को लेकर आपदा प्रबंधन दलों को […]