• img-fluid

    राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई में उनके आवास पर जाकर मिले उद्योगपति गौतम अड़ाणी

  • April 20, 2023


    मुंबई । उद्योगपति गौतम अड़ाणी (Industrialist Gautam Adani) गुरुवार सुबह दक्षिण मुंबई में (In South Mumbai) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर (At His Residence) उनसे जाकर मिले (Visit Them) । पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक एक निजी बैठक हुई, हालांकि जो हुआ वह ज्ञात नहीं है, लेकिन राजनीतिक और व्यावसायिक हलकों में भारी अटकलें लगाई जा रही हैं।


    यह बैठक हिंडनबर्ग रिसर्च के विनाशकारी खुलासे के बाद अड़ाणी समूह के मामलों की संयुक्त संसदीय समिति की जांच का विरोध करने वाले पवार के हालिया बयानों के मद्देनजर हुई है। बाद में, राष्ट्रीय विपक्ष में हंगामे के बाद, पवार जाहिर तौर पर पीछे हट गए, कूटनीतिक रूप से यह कहते हुए कि अगर अन्य पार्टियां चाहती हैं तो वह जेपीसी का विरोध नहीं करेंगे।

    अपने जनवरी के खुलासे में, हिंडनबर्ग रिसर्च ने अड़ाणी समूह की फर्मों द्वारा बड़े पैमाने पर स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसने अड़ाणी की वैश्विक रैंकिंग को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर होने से बमुश्किल चार महीनों में नीचे गिरा दिया।

    Share:

    सरकार गिरने के सवाल पर कमलानथ का बड़ा खुलासा- 'मेरे पास विधायक आकर बताते थे कि पैसा...'

    Thu Apr 20 , 2023
    सागर: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने का मुद्दा बरकरार है. सागर जिले के बीना में गुरुवार को सभा करने आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में नया खुलासा किया है. कमलनाथ के कहा, ‘ मेरे पास विधायक आते थे, बताते थे कि इतना पैसा मिल गया है. लेकिन में सौदे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved