देश

नेपाल से आ रहे संक्रमित? भारत बॉर्डर पर 12 कोरोना पॉजिटिव मिले

 

झूलाघाट। भारत नेपाल सीमा (India Nepal border) पर जांच (the inspection) के दौरान स्वास्थ्य विभाग (health Department) को यहां 12 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले हैं। सभी को जांच के बाद नेपाल (Nepal) लौटाया गया है। नेपाल (Nepal) में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection)  से भारतीय स्वास्थ्य विभाग (Indian health department) के साथ ही आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। नेपाल (Nepal) से भारत (India) आ रहे नेपाली नागरिक सीमा (nepali civil border) पर हो रही जांच में बढ़ी संख्या में संक्रमित (infected) निकलने लगे हैं। इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग (health Department) से हल्की सी भी चूक हुई तो इससे भारत (India) की मुश्किल बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की तरफ से झूलापुल स्थित अंतरराष्ट्रीय (International) झूलापुल पर कोरोना (corona) की जांच की गई। इस दौरान नेपाल (Nepal) से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली (Nepal) नागरिकों की जांच की गई तो उनमें से बीते दो दिनों में 12 लोग संक्रमित निकले।


सजगता दिखाते हुए भारतीय स्वास्थ्य विभाग (Indian health department) ने सभी संक्रमितों (infected) को नेपाल वापस (back nepal) भेज दिया। डॉ. कल्पित रौतेला ने बताया सभी को जांच में संक्रमित (infected) मिलने के बाद वापस नेपाल (Nepal) लौटाया गया। कहा झुलापुल पर भारत की ओर से लगातार एंटीजन जांच (antigen test) की जा रही है। नेपाल में कोरोना संक्रमण (corona infection)  का ग्राफ दिन-पर-दिन बढ़ रहा है। कहा भारतीय स्वास्थ्य विभाग सजगता से काम कर रहा है। वर्षा चंद, निशा चंद, सोनी जोशी व मंजू चंद झूलापुल पर कोरोना जांच की जिम्मेदारी बखूबी संभाले हैं। सीमा पर बने झूलापुल में जांच के बाद जिन नेपाली लोगों में कोरोना संक्रमण (corona infection)  की पुष्टि के बाद वापस लौटाया गया। वे दिन के समय नेपाल की दुकानों में खरीदारी करते नजर आए। कई लोग भारी भीड़ के बीच मिले। इससे उलट इन संक्रमितों (infected)  के संपर्क में आए कई नेपाली नागरिक भारत में प्रवेश कर रहे हैं। इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग (health Department) से हल्की सी भी चूक हुई तो नेपाली नागरिकों की यह लापरवाही भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। नेपाल के कई व्यापारियों का भारत में निवास है। ये व्यापारी सुबह नेपाल पहुंचते हैं और शाम को दुकान बंद कर भारत में प्रवेश करते हैं। संक्रमित नेपाली नागरिक बेखौफ इन दुकानों में खरीदारी कर रहे हैं। नेपाल से इन संक्रमितों के संपर्क में आए व्यापारियों की सुबह-शाम भारत में आवाजाही भविष्य में खतरे का सबब बन सकती है।

Share:

Next Post

LIC ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान! सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सरल पेंशन योजना (Saral Pension) की शुरुआत की है। यह एक नॉन-लिंक्ड (non-linked) सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक (policyholder) को सिर्फ एक बार प्रीमियम (premium) जमा करना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी पॉलिसीधारक (policyholder) को पेंशन मिलती रहती है। यह इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI […]