मनोरंजन

इंस्टाग्राम ने डिलीट किया Kangana Ranaut का पोस्ट, खुद मानती है होगी बैन

मुंबईl अभिनेतत्री कंगना रनोत (Kangana Ranaut) को लगता है कि वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी बैन (Ban) हो जाएंगीl दरअसल उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसे इंस्टाग्राम (Instagram) ने हटा दिया हैl इसके पहले कंगना रनोत (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर सस्पेंड कर दिया गया हैl कंगना रनोत (Kangana Ranaut) का दावा है कि वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक हफ्ते से ज्यादा नहीं टिक पाएंगीl उनका दावा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित होने की खबर इंस्टाग्राम ने हटा दी हैl
इंस्टाग्राम का कहना है कि कोविड-19 फैन क्लब ने उनके पोस्ट को रिपोर्ट किया हैl कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘इंस्टाग्राम ने मेरा पोस्ट डिलीट कर दिया है क्योंकि कोविड-19 फैन क्लब ने उसे रिपोर्ट किया हैl मतलब टेररिस्ट और कम्युनिस्ट हमदर्द सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड-19 फैन क्लब, यह बहुत ही जबरदस्त हैl इंस्टा पर मुझे 2 दिन हुए हैं, पर मुझे नहीं लगता मैं एक हफ्ता से ज्यादा टिक पाऊंगीl’



इसके पहले कंगना ने एक योगा पोज करते हुए फोटो शेयर की थीl इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण आए हैं और जब उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, तब वह पॉजिटिव (Corona Virus Positive) आया हैl उन्होंने आगे लिखा था, ‘मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैl मुझे नहीं पता कि यह वायरस मेरे बॉडी में पार्टी कर रहा थाl अब मुझे पता चल गया तो मैं इसे खत्म कर दूंगीl किसी को भी अपने ऊपर हावी होने मत दीजिए अगर आप दे देंगे तो आपको बहुत ज्यादा डराएगाl साथ आकर इस कोविड-19 को खत्म करना हैl यह कुछ नहीं बस एक छोटा सा बुखार है, जिसे बहुत ज्यादा पब्लिसिटी मिल गई है और अब यह लोगों के दिमाग से खेल रहा है, हर हर महादेवl’
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पिछले सप्ताह हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया हैl ऐसा पॉलिसी वायलेशन के कारण किया गया हैl कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए फेमस हैl

Share:

Next Post

पाकिस्तानी मूल के Sadiq Khan दूसरी बार बनेंगे लंदन के मेयर

Mon May 10 , 2021
लंदन। ब्रिटेन (Britain) के लंदन(London) में पाकिस्तानी मूल के सादिक खान (Sadiq Khan) ने लगातार दूसरी बार महापौर पद का चुनाव जीत लिया(Won Mayor election) है। उन्हें 55.2 फीसदी वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44.8 फीसदी मत हासिल हुए। लेबर पार्टी(Labor party) के प्रत्याशी सादिक खान (Sadiq Khan) ने कंजर्वेटिव पार्टी(Conservative Party) के […]