
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के मंथन को लेकर मधुबनी में एक बैठक आयोजित की गई थी. हालांकि इस बैठक में मंथन बजाय मारपीट की ज्यादा चर्चा रही. मधुबनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में तब अफरा तफरी मच गई. जब हार की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.
बैठक के दौरान ही कांग्रेसियों के बीच जमकर लात घूंसे चले. खास बात यह रही है कि यह पूरा घटनाक्रम बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान की मौजूदगी में हुआ. यही वजह है कि प्रदेश भर में इसकी चर्चा हो रही है. मधुबनी जिले में हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार को लेकर के जिला कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक चल रही थी.
बैठक के दौरान ही संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच कहां सुनी शुरू हो गई. कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदली और फिर लाठी बाजी में तब्दील हो गई. अचानक हुए इस बवाल से बैठक स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए और दोनों ही गुटों में जमकर मारपीट हुई.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved