प्रयागराज (Prayagraj)। अतीक अहमद और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder Case) की हत्या की जांच फोरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में अटकी है। एसआईटी ने तीनों शूटरों के पास से बरामद मोबाइल का डेटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (forensic science laboratory) भेजा था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही एसआईटी जांच पूरी करेगी। इसी के बाद अतीक और अशरफ हत्याकांड में आरोप पत्र दाखिल होगा।
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के आरोपी अतीक और अशरफ को धूमनगंज पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया था। 15 अप्रैल को दोनों भाइयों को लेकर धूमनगंज पुलिस कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां पर पुलिस कस्टडी में उनकी हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों को गोली मारने वाले आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य मौके पर पकड़े गए थे, लेकिन उनके पास से असलहे के अलावा कोई मोबाइल नहीं मिला था। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
उनकी निशानदेही पर दो मोबाइल बरामद किए थे, जिसमें सिमकार्ड नहीं था। पुलिस को सर्विलांस से भी मदद नहीं मिली। पुलिस ने दोनों मोबाइल का डेटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद के आईफोन के डेटा रिकवरी से पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved