खेल

IPL 2023: कोहली ने शतक से जीता बैंगलोर, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

हैदराबाद (Hyderabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने आईपीएल करियर का छठा शतक (Sixth century of IPL career) जड़ा। इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।


हैदराबाद की ओर से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 172 रन की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रखी। इस दौरान कोहली ने आईपीएल करियल का छठा शतक भी लगाया। कोहली 63 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कोहली के जाते ही डुप्लेसिस भी 47 गेंदों में 71 रन पारी खेल पवेलियन लौटे। आखिर के जरूरी 15 रन को मैक्सवेल और ब्रेसवेल ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने ओपनर्स खो दिए। पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (11) को माइकल ब्रेसवेल चलता किया। फिर एक गेंद बाद ब्रेसवेल ने राहुल त्रिपाठी को भी अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर टीम को बेहतर स्कोर की ओर आगे बढ़ाया। हालांकि शाहबाज अहमद ने मार्करम (18 रन) को बोल्ड कर मजबूत होती इस साझेदारी को तोड़ दिया। मार्करम के बाद हैरी ब्रूक ने क्लासेन का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर तेजी से 74 रन जोड़ डाले। इस बीच क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। 51 गेंदों में 104 रन की पारी खेल क्लासेन आउट हुए। वहीं, हैरी ब्रूक 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट झटके, जबकि मो. सिराज, हर्षल पटेल और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला।

Share:

Next Post

अमेजन वेब सर्विसेज भारत में 2030 तक करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश

Fri May 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) (Amazon Web Services (AWS)) भारत (India) में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा (cloud related infrastructure) पर 2030 तक 12.7 अरब डॉलर (1,05 लाख करोड़ रुपये) निवेश ($ 12.7 billion (Rs 1,05 lakh crore) investment) करेगी। कंपनी यह निवेश क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने […]