नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का आगाज 22 मार्च से कोलकाता में होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को 18वें सीजन के शेड्यूल (Schedule) की आधिकारिक घोषणा कर दी. ओपनिंग मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. 10 टीम के बीच 74 मैच मुकाबले. इस सीजन से सभी टीम नए कलेवर में दिखेगी.
ऋषभ पंत अब दिल्ली की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे तो केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के नए कैप्टन बन चुके हैं. दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए साल 2024 के अंत में मेगा ऑक्शन किया गया था. सऊदी अरब के जेद्दा में हुए इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीम ने अपने चुनिंदा प्लेयर्स को रिटेन भी किया था. बाद में दो दिन तक चले मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये देकर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया तो श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) पर भी भारी बोली लगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved