खेल बड़ी खबर

आईपीएलः मुम्बई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल).के 13वें संस्करण का 27वां मुकाबला रविवार की रात चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुम्बई की टीम ने क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसे मुम्बई की टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर पार कर लिया।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट चार रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (4) के रूप में गंवा दिया। अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर कुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। शुरुआती झटके लगने के बाद शिखर ने अय्यर के साथ मिलकर दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की मजबूत साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 52 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 और कप्तान श्रेयस अय्यर के 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रनकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने आठ गेंदों में दो चौकों के सहारे 13 रन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी नौ गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए। मुंबई की ओऱ से क्रुणाल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और बोल्ट ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम को पहला झटका 31 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वे 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। डी काक ने ने 35 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और आर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भी 32 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए और कसिगो रबाड़ा के शिकार बने। हार्दिक पांड्या भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया, लेकिन ईशान 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रुणाल पंड्या और पोलार्ड ने 19.4 ओवर में लक्ष्य को पार करते हुए अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। पोलार्ड 11 और क्रुणाल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से रबादा ने दो विकेट लिए जबकि पटेल, अश्विन और स्टॉयनिस को एक एक विकेट मिला। मुंबई की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। इसके साथ ही मुम्बई 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टाप पर पहुंच गई। दिल्ली भी सात मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंकों पर है, लेकिन अंक तालिका में वह इस हार के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई।

Share:

Next Post

मंडियों में कपास की आमद बढ़ी, दामों में तेजी से बिकवाली कम

Mon Oct 12 , 2020
चंडीगढ़। कपास पैदावार राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की मंडियों में न‌ए कपास की आमद में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में अब तक लगभग 5 लाख गांठों की आमद मंडियों में पहुंच चुकी हैं। कपड़ा मंत्रालय का उपक्रम भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीद रहा है इसलिए मंडियों […]