जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर- बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे पुन: विस्तारित

रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस (Jabalpur Bandra Terminus) जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस (Jabalpur Special Express) के फेरे को पुन: विस्तारित किया जा रहा है।


मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 31 दिसम्बर तक जबलपुर से प्रति शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 जनवरी 2022 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Share:

Next Post

 महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा संग्रहालय

Thu Jul 22 , 2021
उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में सती माता मंदिर के समीप स्मार्ट सिटी (smart City) के तहत हुई खुदाई के दौरान मिले परमारकालीन शिव मंदिर के अवशेष,देवी-गणेश प्रतिमाएं, कलश तथा अन्य पुरावशेषों के चलते इस जगह को संरक्षित करने का प्रयास प्रदेश का पुरातत्व विभाग (archeology department) कर रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रदेश सरकार […]