मनोरंजन

जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ कैसे बने हमसफर, जानिए इनकी लव स्‍टोरी

एक्टर जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड का बीड़ू कहा जाता है. एक्टर ने अपने जीवन के शुरुआती समय में काफी संघर्ष देखा. मगर एक्टर ने हर वो चीज पाई जिसके लोग सपने देखते रह जाते हैं. एक्टर ने ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया बल्कि उस लड़की को अपना हमसफर भी बनाया जिसे उन्होंने पहली बार स्कूल बस से बाहर झांकते देखा था.


जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार तीन बत्ती में रहता था. जैकी श्रॉफ की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है. उनकी कहानी समाज के लिए एक उदाहरण है कि एक चॉल में रहने वाला शख्स भी एक अमीर घर की लड़की से शादी कर सकता है.

आएशा श्रॉफ
जब जैकी श्रॉफ ने पहली बार आएशा को देखा तो वे स्कूल बस में बैठी थीं. जैकी विंडो के पास गए और उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि वे यहीं पास में खेलते हैं. जैकी और आएशा की दूसरी मुलाकात एक रिकॉर्ड शॉप पर हुई.

जैकी श्रॉफ संग आएशा श्रॉफ
आएशा को कुछ रिकॉर्ड्स खरीदने थे और इसमें जैकी श्रॉफ ने उनकी मदद की. आएशा पर जैकी का पॉजिटिव इम्प्रेशन पड़ा और वे उनके प्रति आकर्षित भी हुईं. धीरे-धीरे दोनों की बॉन्डिंग गहराती गई.

जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ
आएशा ने 13 साल की उम्र में ही ये डियाइड कर लिया था कि वे शादी करेंगी तो जैकी के साथ ही करेंगी. हालांकि आएशा की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. मगर उन्होंने जैकी श्रॉफ से शादी करने की ठान ही ली थी.

फैमिली संग जैकी श्रॉफ
आएशा संग डेट करने के दौरान जैकी की एक गर्लफ्रेंड पहले से थी. जैकी ने ये बात आएशा से नहीं छिपाई और सच-सच बता दी. उन्होंने आएशा का भरोसा जीता और दोनों ने साल 1987 में शादी कर ली. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. टाइगर श्रॉफ पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत कमा चुके हैं और कृष्णा भी अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा बंटोरती हैं.

जैकी श्रॉफ संग आएशा श्रॉफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में देव आनंद की फिल्म स्वामी दादा से अपने करियर की शुरुआत की. साल 1983 में फिल्म हीरो में वे नजर आए और देखते ही देखते 80s के दशक के बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाने लगे.

माधुरी दीक्षित संग जैकी श्रॉफ
आज जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री में करीब 40 साल पूरे कर चुके हैं और लगातार फिल्में कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो वे बागी 3, प्रस्थानम और भारत जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे सूर्यवंशी, राधे और मुंबई सागा जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

Share:

Next Post

लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती बने 42वें डिप्टी आर्मी चीफ

Mon Feb 1 , 2021
नई दिल्ली ​​। ​​लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती​ ने सोमवार को ​​भारतीय सेना के 42वें ​​उप प्रमुख ​का कार्यभार संभाल लिया​। ​जनरल सीपी मोहंती ने ​​लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी से सेना के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी ली​ है जो सेना में चार दशक के शानदार कैरियर को पूरा करने के बाद 31 जनवरी को​​ ​सेवानिवृत्त हुए […]