बड़ी खबर

जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी


नई दिल्ली । सुकेश चंद्रशेखर केस में (In Sukesh Chandrashekhar Case) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की अंतरिम जमानत (Interim Bail) को 10 नवंबर तक (Till November 10) बढ़ा दिया गया (Extended) । शनिवार की दोपहर को अभिनेत्री दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी में वह शामिल हुईं। 


इससे पहले बीते 26 सितंबर को जैकलीन को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था। कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। वह वकीलों की टीम के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। शनिवार को जैकलीन की रेग्यूलर जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी गई थी।

बता दें कि चार्जशीट में आरोपी होने के बाद जैकलीन को दिल्ली के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ चली थी। जैकलीन पर आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर की गतिविधियों के बारे में जानती थीं। इन सबके बावजूद वह उनके साथ रहीं। जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे। इनमे लग्जरी वस्तुएं शामिल थीं। केवल जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी। उनके अलावा मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया। दोनों अभिनेत्रियों का नाम ईडी की पहली चार्जशीट में गवाह के तौर पर शामिल था, जबकि बाद में जैकलीन को मामले में आरोपी बनाया गया।

Share:

Next Post

कूनो नेशनल पार्क में खुदाई के दौरान मिले 42 प्राचीन सिक्के

Sat Oct 22 , 2022
श्योपुर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में स्थित पालपुर किले के पास खुदाई के दौरान खजाना (Treasure) निकलने की बात सामने आई है। पार्क की खुदाई (digging) में गुरुवार को 42 पुराने सिक्के मिले हैं। प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इधर पालपुर राजघराने (Palpur royalty) के वंशज ने थोड़े ही […]