मुंबई। पताललोक एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन को लेकर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की रामायण (Ramayana) को लेकर भी बात की। जयदीप ने बताया कि वो क्यों रणबीर की फिल्म रामायण का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। साथ ही, उन्होंने कंफर्म किया कि नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे।
खास बातचीत में जयदीप ने कंफर्म किया कि उन्हें रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म रामायण में रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा लेकिन उन्होंने वो रोल रिजेक्ट कर दिया क्योंकि टाइम मैच नहीं हो पा रहा था। जयदीप ने ये भी बताया कि उन्हें कौन सा रोल ऑफर हुआ था।
जयदीप ने कहा, “ऑफर हुआ था। पर टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी। एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था जिसमें कर सकते थे क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है। मुझे यकीन है रावण की डेट्स मुझ से ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी। मुझे लग रहा यश कर रहे हैं, केजीएफ वाले।”
रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाएंगे, साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का किरदार निभाएंगे। फिल्म में यश रावण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रवि दुबे भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved