देश

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू। उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके (Vatnira area of Bandipora) में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान (siege and search operation) चलाया।

तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। अभी तक  किसी भी आतंकी के ढेर होने की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुगटियाल गांव में एक मदरसे के पास पड़े ग्रेनेड व एके 47 (Grenade and AK 47) की पांच गोलियां शनिवार को सुरक्षाबलों ने बरामद कीं। गांव में मदरसे के पास मजदूर काम कर रहे थे तभी उनकी नजर संदिग्ध चीज पर पड़ी। उन्होंने पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी। इस पर सेना व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे कब्जे में ले लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई।

Share:

Next Post

अमेरिका में बड़ा ट्रेन हादसा, तीन लोगों की मौत, कई घायल

Sun Sep 26 , 2021
शिकागो। अमेरिकी शहर मोंटाना (American city Montana) में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण (train accident) अब तक तीन लोगों की मौत (death of three people) हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। यह ट्रेन(Train) सिएटल से शिकागो जा रही थी। ट्रेन में लगभग 147 यात्री और 13 चालक दल सवार […]