
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले(Shopian District) में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लग चुकी है। इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि उनकी तरफ से कई वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) स्थापित किए गए थे, इन्हीं केंद्रों में लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है।
वहीं ऐसा करने से शोपियां देश का दूसरा और जम्मू-कश्मीर का पहला जिला बन गया है जहां पर सभी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि टार्गेट ग्रुप में से 78,769 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, वहीं निर्धारित समय के बाद दूसरी डोज भी दे दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved