img-fluid

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री के घर से 50 लाख के गहने-नकदी चोरी

January 27, 2025

भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक के घर से 50 लाख रुपये के गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया। शनिवार रात को चोर घर की दूसरी मंजिल में दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह पूर्व मंत्री ने जब लॉकर टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पूर्व मंत्री के घर हुई वारदात के बाद विपक्षी बीजद ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व मंत्री निरंजन पटनायक ने बताया कि भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके स्थित उनके घर की दूसरी मंजिल पर चोरी हुई है। वह और उनकी पत्नी पहली मंजिल पर अपने कमरे में सो रहे थे। उनके निजी सुरक्षा कर्मी घर के भूतल पर थे। इसके अलावा घर में कोई नहीं था। पटनायक ने कहा कि दूसरी मंजिल पर उनके बड़े बेटे का परिवार रहता है। वो भी घटना के वक्त घर पर नहीं थे। सीसीटीवी फुटेज में चोर रात को 2:40 बजे घर की दूसरी मंजिल में दाखिल होता दिख रहा है। वह यहां बने बेडरूम में जाता है। इसके बाद लॉकर से सोने के गहने और कैश चुरा लेता है।

[relppost]

उन्होंने कहा कि संयोगवश दूसरी मंजिल पर कोई नहीं था, नहीं तो हालात कुछ और हो सकते थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोरी की वारदात हुई। जिस नयापल्ली इलाके में कई प्रमुख हस्तियां रहती हैं वहां चोरी हो सकती है तो आम नागरिकों के इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं।

मामले में नयापल्ली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत के मुताबिक चोर ने 50 लाख रुपये के गहने और ढाई लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व मंत्री पटनायक से फोन पर बात की और वारदात के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वहीं भुवनेश्वर कटक के पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। इसके बाद कटक के डीएसपी जगमोहन मीणा और भुवनेश्वर के डीएसपी पिनाक मिश्रा ने पटनायक के घर का दौरा किया और जांच की। मिश्रा ने कहा कि हमने केस का जल्द खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • 'हम कुछ नहीं कर सकते', सुप्रीम कोर्ट ने दहेज और घरेलू हिंसा कानून में सुधार की मांग वाली याचिका खारिज की

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दहेज और घरेलू हिंसा कानूनों में सुधार की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए समाज को बदलना होगा, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। याचिका में कहा गया था कि मौजूदा दहेज और घरेलू हिंसा कानूनों का गलत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved