देश

Jharkhand: लातेहार में चना-गुड़ खाने से बीमार हुए 150 लोग, 56 की हालत गंभीर

लातेहार (Latehar)। झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले (Latehar district) के चंदवा में सरहुल पर प्रसाद के रूप में मिले चना-गुड़ खाने (Eating Chana-Jaggery) से चेटर और सासंग पंचायत के करीब डेढ़ सौ लोग बीमार (150 people sick) पड़ गए। गांव में अफरातफरी मचने के बाद पहुंची मेडिकल टीम ने पीड़ितों का उपचार किया। कई लोगों का चंदवा सीएचसी और लातेहार सदर अस्पताल में भी इलाज किया गया। दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक 56 लोगों की स्थिति चिंताजनक (condition of 56 people is worrying) बनी हुई है।


दामर शक्ति खूंटा स्थल में खाया था प्रसाद
मिली जानकारी के अनुसार, सरहुल पर चेटर और सांसग पंचायत के सैकड़ों लोग दामर शक्ति खूंटा स्थल पहुंचे थे। पर्व के बाद सभी को चना-गुड़ दिया गया था। इसके बाद सभी घर वापस आ गए। शनिवार की अहले सुबह से कई लोगों को उल्टी-दस्त और बुखार आने लगा। पीड़ितों ने ग्रामीण चिकित्सक से उपचार कराया। शनिवार की दोपहर तक मरीजों की संख्या बढ़ती चली गयी और रविवार को स्थिति विकराल हो गयी। देर शाम इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसके बाद एक टीम गांव में भेजी गयी। रविवार की रात 930 बजे से देर रात 230 बजे तक सैकड़ों ग्रामीणों का उपचार किया गया। सोमवार को सिविल सर्जन लातेहार ने स्वयं प्रभावित गांव का दौरा कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चना खाने से संक्रमित हो गए सैकड़ों लोग
डॉ एनके पांडेय चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है। चना खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है। सैंपल ले लिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम मरीजों पर लगातार नजर रख रही है। हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

Share:

Next Post

Chandigarh : देश में पहली बार हाई कोर्ट ने ChatGPT का किया उपयोग, आरोपी की जमानत अर्जी की खारिज

Tue Mar 28 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh) । देश में पहली बार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने चैट जीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल कर कानूनी सलाह ली। हाईकोर्ट ने चैट जीपीटी से मिले उत्तर को आधार बनाकर एक आपराधिक मामले में आरोपी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। बता दें कि कई देशों की अदालतें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) […]