img-fluid

Jharkhand: पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाली लाश, जानें 3 दिन बाद कैसे खुली वारदात की पोल

May 19, 2025

नई दिल्‍ली । झारखंड(Jharkhand) के पलामू जिले(Palamu district) के पांकी थाना(police station) अंतर्गत केकरगढ़ पंचायत(Kekargarh Panchayat) के गरिहरा गांव में एक दर्दनाक घटना(painful incident)सामने आई है। आपसी विवाद से क्षुब्ध एक महिला ने पति की हत्या कर शव को सरकारी शौचालय की टंकी में छिपा दिया। घटना के तीन दिन बाद पत्नी के कबूलनामे से मामले का खुलासा हुआ। रविवार को 26 वर्षीय बुधन उरांव का शव शौचालय की टंगी से बरामद किया गया। आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दंपति का एक बच्चा भी है।

पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन के अनुसार, आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था। नशे में उसके साथ मारपीट करता था। शुक्रवार की रात भी नशे में मारपीट करने लगा। इससे नाराज पत्नी ने दांत से काटते हुए धक्का देकर गिरा दिया। फिर टांगी से काटकर बुधन की हत्या कर दी।


इसके बाद बगल में सरकारी शौचालय की सोख्तानुमा टंकी में शव छिपा दिया। तीन दिन तक जब लोगों ने बुधन को नहीं देखा तो पहले तो उसकी पत्नी ललिता से पूछताछ की। बार-बार पूछे जाने पर पत्नी के मुंह से सच्चाई निकल गई। गांव वालों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी से पूछताछ शुरू की। पांकी थाने की पुलिस टीम को पत्नी ने पूरी वारदात की कहानी बता दी।

इसके बाद पुलिस टीम ने पत्नी की निशानदेही पर लाश को टंकी से बाहर निकाला। बताया जाता है कि पीड़ित बुधन उरांव के गले में गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव शराब का आदी था। वह नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान पत्नी ने झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने मौके से टांगी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में किसी और ने पत्नी ललिता देवी की मदद तो नहीं की। इस बारे में जांच पड़ताल जारी है। इलाके में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफनाए जाने की घटना चर्चा का विषय बन गई है।

Share:

  • 23 मई को ओटीटी पर रिलीज होंगी कई फिल्में-सीरीज

    Mon May 19 , 2025
    मुंबई। मई के दिन सिनेमाघरों में राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chook Maaph) रिलीज होने जा रही है। वहीं ओटीटी पर एक रिएलिटी शो और दो हॉरर ड्रामा आने वाला है। मलयालम हॉरर थ्रिलर ‘हंट’ 23 मई के दिन मनोरमा मैक्स पर आएगी। एक्ट्रेस भवना ने इसमें एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved