मुंबई। मई के दिन सिनेमाघरों में राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chook Maaph) रिलीज होने जा रही है। वहीं ओटीटी पर एक रिएलिटी शो और दो हॉरर ड्रामा आने वाला है।
मलयालम हॉरर थ्रिलर ‘हंट’ 23 मई के दिन मनोरमा मैक्स पर आएगी। एक्ट्रेस भवना ने इसमें एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की भूमिका निभाई है जो एक लापता एनेस्थीसिया स्टूडेंट के रहस्य को सुलझाती है।
ट्रुथ और ट्रबल
जियो हॉटस्टर पर 23 मई के दिन रिएलिटी सीरीज ‘ट्रुथ और ट्रबल’ रिलीज होगी। इसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करेंगे। इस शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved