img-fluid

झूलेलाल चालीहा उत्सव शुरू, रोजाना होंगे भजन-कीर्तन

July 17, 2020

संतनगर। उप नगर में गुरुवार को भगवान झूलेलाल चालीहा उत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। यहां के झूलेलाल मंदिरों में पूजा आराधना के बाद श्रद्धालुओं ने 40 दिन का उपवास शुरू कर दिया।
एच वार्ड स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल चालीहा साहब उत्सव समिति द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ सांई लख्मी साहब व भाई बंटी गिरी साहब अपने परिवार के साथ बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्जवलित कर कोरोना काल के शासन के सभी नियमो का पालन करते हुए किया गया। समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी ने बताया कि रोजाना शाम 6 बजे बहिराणा साहिब की ज्योति प्रज्जवलित कर 8 बजे आरती होगी। न्यू बी-10 स्थित चालीहा साहब मंदिर में पंडित शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमे यज्ञ नारायण देव हवन की पूजा उपरांत भगवान झूलेलाल के बहिराणा साहब की स्थापना की गई। मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी ने अखंड-ज्योत प्रज्वलित की। इस धार्मिक कार्यक्रम में सीआरपी की लच्छू माता को श्रीमती किरण वाधवानी ने शाल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया कार्यक्रम में विशेष रूप से जगदीश आसवानी, चंद्रभान रीझवानी मोहन मनवानी,कन्हैयालाल मूलानी, श्रीमती लाजवंती मनवानी, रवि नारायन सत्तानी बसंत चेलानी अशोक विधानी, लछमण धन राजानी आदि उपस्थित थे।

Share:

  • दुनिया की कोई ताकत हमारी एक इंच जमीन नहीं ले सकतीः राजनाथसिंह

    Fri Jul 17 , 2020
    किसी ने अगर हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाई तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकते, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा सैनिकों ने सीमा के साथ ही 130 करोड़ भारतवासियों के सम्मान की सुरक्षा भी की लेह। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ विवादपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved