बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर एलजी ने दी बस हादसे में शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर एलजी (J&K LG) ने बस हादसे में (In Bus Accident) शहीद हुए (Martyred) जवानों (Soldiers) को अंतिम विदाई दी (Bids Last Farewell) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवानों की मौत हो गई थी । बुधवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आईटीबीपी के डीजी डॉक्टर सुजॉय लाल थाओसेन ने शहीद जवानों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


आईटीबीपी की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बस हादसे में मारे गए 7 जवानों के शव श्रीनगर लाए गए, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आईटीबीपी के डीजी डॉक्टर सुजॉय लाल थाओसेन सहित बड़े अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मनोज सिन्हा ने जवानों के शवों को कंधा देकर अंतिम विदाई भी दी।

इस मौके पर अंतिम विदाई देते हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कंधा देते हुए एम्बुलेंस में रखवाया, जहां से इन जवानों के शवों को उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया जाएगा। सभी अतिथियों का कहना था कि शहीद जवानों के काम और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मंगलवार को सुबह जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ जा रही जवानों की एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । इस हादसे में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गए, जबकि 30 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आईटीबीपी ने हादसे की जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

Wed Aug 17 , 2022
विजय देवराकोंडा ने कहा, लोगों से मिल रहा बेतहाशा प्यार इंदौर। अपनी आगामी फिल्म लाइगर (film liger) के प्रमोशन के लिए 17 अगस्त, बुधवार को इंदौर आए साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे (Superstar Vijay Deverakonda and Ananya Panday) ने इंदौर में कहा कि पूरे देश की जनता का बेतहाशा प्यार उनको मिल […]