• img-fluid

    अस्पतालों की धांधली उजागर करना पत्रकार को पड़ा भारी, सड़क किनारे मिली लाश

  • November 14, 2021

    बिहार। यह बात बहुत आम है कि रिपोर्ट्स (Reports) को रोकने के लिए उन्हें न सिर्फ धमकियां मिलती रहती है बल्कि कई बार मोटी रकम का ऑफर भी दिया जाता है। लेकिन जब रिपोर्टर्स इन चीज़ो को नकार देते तो कई बार उन्हें इसका खामियाज़ा अपनी जान देकर भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मधुबनी में सामने आया है, जहा एक पत्रकार औऱ आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता का शव सड़क के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है। शव अधजली हालत में मिला है। शव की पहचान पत्रकार अविनाश झा (Avinash Jha) के रूप में की गयी है, जो कि एक लोकल न्यूज पोर्टल (Local News Portal) में काम करते थे। बीते दिनों उन्होंने एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में धांधली को लेकर पोस्ट अपलोड की थी। जिसके बाद से ही वह गायब थे।

    बताया जा रहा है कि अविनाश की रिपोर्टिंग की वजह से कई क्लीनिक और निजी अस्पतालों (Private Hospital) पर कार्रवाई हुई थी। इनमें से कई अस्पताल बंद हो गए थे तो कुछ को जुर्माना भरना पड़ा था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 नवंबर की रात से ही अविनाश झा (Avinash Jha) घर नहीं लौटा था। काफी खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने 11 नवंबर को बेनीपट्टी थाने (Benipatti Police Station) में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही बेनीपट्टी पुलिस (Benipatti Police) लापता युवक की तलाश में जुटी थी।इसी बीच बेनीपट्टी थाना के उड़ेन गांव (Uden Village) में स्टेट हाइवे नंबर 52 (State Highway No. 52) के पास सड़क किनारे झाड़ियों से करीब युवक का अधजला शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि युवक का शव बोरे में बांधकर फेंका हुआ था,जिसकी पहचान बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के रूप में हुई है। पत्रकार की हत्या से नीतीश सरकार (Nitish Government) भी कटघरे में है।

    Share:

    Viral Video: बाप रे बाप इतना शर्मीला दूल्हा! दुल्हन को देख पिता से बोला- आप ही पहना दो जयमाला

    Sun Nov 14 , 2021
    डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के कई सारे वीडियो (Wedding Video) वायरल होते रहते हैं. कुछ दूल्हा-दुल्हन की जोड़ियां (Bride Groom Video) काफी फ्रैंक होती हैं. वहीं कुछ दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में काफी शर्माते रहते हैं. शर्मीले दूल्हे (Sharmila Dulha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved