
इंदौर। बताया जा रहा है कि ट्रक चोरी में उसका और उसके साथी का नाम आया है। वह पत्रकारिता के साथ खुद को राजनीतिक दल से जुड़ा भी बता रहा था।
देवास (Dewas) की पीएनबी पुलिस (PNB Police) ने बताया कि खजराना क्षेत्र (Khajrana Region) के यूसुफ और समीर सहित कुछ लोगों को ट्रक चोरी कर उसकी अफरा-तफरी के मामले में पकड़ा है। पुलिस (Police) जल्द इस मामले का खुलासा करने वाली है। जिस यूसुफ को पकड़ा है, वह इंदौर (Indore) में एक साप्ताहिक अखबार (Weekly Newspaper) चलाता है। वहीं खुद को भाजपा से जुड़ा भी बताता है। समीर उसका साथी है। यूसुफ पर प्लॉटों की धोखाधड़ी की कई शिकायतें भी पुलिस (Police) को मिली थीं। साथ ही भूमाफिया विरोधी अभियान में भी उसका नाम आया था। बताया जा रहा है कि वह पत्रकारिता और राजनीति (Journalism and Politics) की आड़ में जमीनों के मैटर भी निपटाता था। उसे गिरफ्तार किया तो पुलिस (Police) को धमकाने लगा। बाद में पुलिस (Police) ने उसका बैकग्राउंड निकाला तो उसे सीधे गिरफ्तार कर ले गई। इससे पहले पिछले सालों में उस पर केस दर्ज भी हुआ था। पुलिस (Police) ने बाद में उस पर इनाम भी घोषित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved