img-fluid

MY Hospital के जूनियर डाक्टर फिर हड़ताल पर, इलाज ठप

December 20, 2021

इंदौर।  एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) ने  आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) शुरू कर दी है। इस वजह से सारी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं (Emergency Medical Services Stopped) ठप पड़ गईं। कुल मिलाकर डॉक्टर्स (Doctors) की हड़ताल व सरकार की हठधर्मिता के चलते एमवाय में इलाज कराने वाले मरीज भगवान भरोसे हैं।


जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (Junior Doctors Association) की जॉइंट प्रसिडेंट डाक्टर श्रेया बागडिय़ा ने बताया कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का बहाना लेकर सरकार रेसिडेंट डॉक्टर्स (Residence Doctors) की काउंसलिंग (Counseling) पर रोक लगाती आ रही है। इस वजह से हजारों जूनियर डाक्टर (Junior Doctor) बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं। उनका कैरियर बर्बाद हो रहा है। इस मामले में सरकार इंदौर सहित सारे देश में बेरोजगार जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) की हर बात नजर अंदाज करती आ रही है, जबकि सरकार चाहे तो जब तक ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट (Court) में सुलझ नहीं जाता, तब तक संविदा के आधार पर जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) की भर्ती की जा सकती है। मगर सरकार हमारी हर मांग अनसुनी कर रही है। इसके पहले भी हम 13 दिन की हड़ताल कर चुके हैं, तब हमसे कहा गया कि एक हफ्ते में कोई न कोई हल निकाल लेंगे। हमने 1 हफ्ते के लिए हड़ताल स्थगित कर दी, मगर सरकार ने 1 हफ्ते में कोई संज्ञान नहीं लिया। इसलिए मजबूर होकर आज सुबह से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज दोपहर हम एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  के मुख्य दरवाजे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।


अधीक्षक का वादा… मगर मरीज परेशान
इधर, इस मामले में एमवाय अस्पताल अधीक्षक (MY Hospital Superintendent) का कहना है कि हड़ताल के चलते मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। सबका इलाज होगा। हमारे सीनियर डॉक्टर्स  ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे, लेकिन जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल के कारण मरीज परेशान हैं। ओपीडी (OPD) में कोई डाक्टर मौजूद नहीं है, वहीं केवल इमरजेंसी चिकित्सा सेवा जारी है। वार्डों से लेकर बरामदे तक मरीज पड़े हुए हैं।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Dec 20 , 2021
    एक तीर से कई निशाने लगा दिए गौरव ने भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जिस तरह अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चित हैं, उसने उन्हें बड़े नेताओं का मुरीद भी बना दिया है। गौरव ने अपने पौने दो साल के कार्यकाल में पीछे मुडक़र नहीं देखा है और उपचुनाव से लेकर पार्टी के बड़े आयोजनों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved