img-fluid

कमलनाथ ने PM मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

February 23, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना (Establishment of Ahir Regiment) करने की मांग की हैं। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि देश में यदुवंशी समाज द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग लगातार की जा रही हैं। द्वितीय विश्व युद्ध, भारत चीन युद्ध कारगिल युद्ध समेत अनेक संघर्षों में यादव समाज के वीर जवानों ने देश का कामन बढ़ाया हैं। सेना में पहले से ही सिख रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट, महार रेजीमेंट, मराठा रेजीमेंट व डोगरा रेजीमेंट आदि गठित एवं कार्यरत हैं।


इसी के अनुक्रम में यदुवंशी समाज के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अहीर रेजीमेंट को गठन किया जाना एक अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी कदम होगा। नवीन रेजीमेंट का गठन यदुवंशी समाजजनों में देशभक्ति के जज्बे को नवीन जोश से भर देगा और उनको सेना में सम्मिलित होने के लिए अभूतपूर्व रूप से प्रेरित करेगा। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने के लिए सकारात्मक निर्णय शीघ्र लेने का कष्ट करेंगे ताकि भारत देश के यदुवंशी समाजजनों की देशभक्ति से प्रेरित मांग शीघ्र पूर्ण हो सके।

Share:

  • कल MP दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इस जिले में करेंगे शिरकत

    Thu Feb 23 , 2023
    सतना। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 24 फरवरी को एक दिवसीय मध्यप्रदेश के सतना (Satna) प्रवास पर रहेंगे। सतना में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शाह शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved