भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ का ग्वालियर में रोड-शो 18 सितंबर को

  • प्रद्युम्न सिंह व इमरती को घेरने कमल नाथ स्थानीय नेताओं के साथ बनाएंगे रणनीति

भोपाल। कोरोना संक्रमण की चिंता किए बिना भाजपा व कांग्रेस उपचुनाव के समर में उतर आई हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 सितंबर को 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर जा रहे हैं। कांग्रेस ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में कमल नाथ का रोड शो कराने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कमलनाथ तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। लगातार राजनीतिक आयोजनों से जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रोड- शो के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कांग्रेस व जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये कोई प्लान तैयार नही हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की रणनीति राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे नजदीकी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को घेरने की है। 2 दिन के दौरे में कमल नाथ स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श कर इस रणनीति को अंतिम रूप देंगे। कमल नाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट जीतने के लिये पूरी ताकत लगा दी जाये। ग्वालियर विधानसभा सीट से सुनील शर्मा व डबरा विधानसभा सीट से सुरेश राजे को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ग्वालियर पूर्व से मजबूत उम्मीदवार उतारने की योजना है। पूर्व सीट से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सतीश सिकरवार के टिकट पर सर्वे रिपोर्ट के बाद कांग्रेस में लगभग सहमति बन गई है।

सिंधिया को कमजोर करने जाल बुन रही कांग्रेस
प्रद्युम्न सिंह व इमरती देवी को शिकस्त देने कांग्रेस जाल बुन रही है। सिंधिया के दोनों प्रमुख सिपाहियों को हराकर उन्हें कमजोर किया जा सके। कमल नाथ अपने 2 दिन के दौरे में कांग्रेसियों को निर्देश देंगे कि प्रदेश में कांग्रेस के अस्तित्व का सवाल है। इसलिए अपने सारे मतभेद व निजी स्वार्थ भूलकर चुनाव में लग जाएं। कमल नाथ स्थानीय नेताओं से एक ही सवाल करेंगे कि पहले यह बताएं कि ग्वालियर व डबरा विधानसभा सीट कैसे जीत सकते हैं? ग्वालियर सीट से प्रत्याशी सुनील शर्मा से चर्चा कर कमल नाथ जानने का प्रयास करेंगे कि जीत के लिये किन-किन लोगों की आवश्यकता है। उनकी विशेष रूप से ग्वालियर व डबरा विधानसभा क्षेत्र में तैनाती की जाएगी।

Share:

Next Post

विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: शिवराज

Tue Sep 15 , 2020
मुंगावली में 223 करोड़ 65 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण और क्षेत्र के सर्वतोमुखी विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के लिये करोड़ों की सौगातें दी गईं हैं। आगे भी क्षेत्र की जनता की सभी […]