
इंदौर। इंदौर (Indore) की कनाडिया थाना पुलिस (Kanadia Police Station) ने चोरी (Theft) की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय सतपाल गैंग (Inter-state Satpal Gang) के एक सक्रिय सदस्य नरेश यादव (Naresh Yadav) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 36 लाख रुपए (36 Lakh Rupees) का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान और हरियाणा से इंदौर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।दरअसल, कुछ दिन पहले कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास स्थित एक कॉलोनी के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोर घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और करीब 800 से 900 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपी नरेश यादव पुलिस की पकड़ में आया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी बिना नंबर की i10 कार का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे और वारदात के बाद तुरंत राज्य की सीमा पार कर फरार हो जाते थे।
वही पकड़े गए आरोपी का दूसरा साथी परमिंदर फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गैंग के सदस्य चोरी की घटनाओं को दक्षिण भारत की फिल्मों की तर्ज पर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते हैं। वारदात से पहले इलाके की रेकी की जाती थी और उसके बाद रात के समय सुनसान इलाकों को निशाना बनाया जाता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नरेश यादव से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके साथियों की तलाश में संभावत ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कनाडिया पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे सतपाल गैंग के दूसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved