मनोरंजन

कंचना-3 की एक्ट्रेस एलेक्जेंड्रा जावी की गोवा में मिली लाश, पुलिस को आत्महत्या का शक

डेस्क। कंचना-3 की अभिनेत्री और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की मौत (Death) हो गई है। उनका शव उनके गोवा वाले फ्लैट में पंखे पर लटकता हुआ मिला। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने ब्वॉयफ्रेंड (boyfriend) के साथ रहती थीं। गोवा पुलिस (Goa Police) को यह संदेह है कि यह आत्महत्या (suicide) का मामला है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री का शव किचन में लटका पाया गया और इस दौरान उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आनी भी बाकी है। गोवा पुलिस ने रूसी दूतावास को पोस्टमार्टम की लीगल प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक औपचारिक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त करने के लिए कहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए कई दवाओं का सेवन कर रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया।


पुलिस ने पहले ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रूसी एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का बयान दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले एलेक्जेंड्रा जावी ने साल 2019 में चेन्नई के एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस समय एक्ट्रेस की मौत हुई उनका ब्वॉयफ्रेंड बाहर गया हुआ था। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है। गोवा पुलिस किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

आपको बता दें, कंचना 3 राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट की थी। फिल्म में राघव लॉरेंस को ओविया, वेधिका, निक्की तंबोली और री जावी एलेक्जेंड्रा के साथ दोहरी भूमिका में दिखाया गया था। उन्होंने फिल्म में रोजी, काली (राघव लॉरेंस) की प्रेम लवर की भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि राघव लारेंस की 2007 में आई पहली कॉमेडी और हॉरर पर आधारित फिल्म ‘मुनी’ को साउथ के दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उसके बाद राघव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राघव ने उसके बाद ‘कंचना’, ‘कंचना 2’ फिल्म बनाई, जो सुपरहिट रही थी।

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान देकर फंसे केंद्रीय मंत्री, पुलिस ने दिया गिरफ्तारी का आदेश

Tue Aug 24 , 2021
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. शिवसेना आक्रामक हो गई है और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नासिक में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ किया है. इसके साथ ही नासिक में नारायण […]