मनोरंजन

कंगना रनौत ने खोला खास राज, ट्वीट कर सुनाया बचपन का किस्सा

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने इन सबसे अलग एक पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है, जो उनके निजी जिंदगी से जुड़ा है। दरअसल अपने इस पोस्ट में कंगना ने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बचपन के एक किस्से का जिक्र किया है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘जब मैं छोटी सी लड़की थी, मैं खुद को मोतियों से सजाती थी, अपने बाल खुद काट लेती थी, जांघों तक ऊंचे मोजे और हील्स पहनती थी। लोग मुझ पर हंसते थे। गांव की जोकर होने से लेकर लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क फैशन वीक की फ्रंट रो में बैठने तक मैंने महसूस किया, फैशन कुछ नहीं बस खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है।’

कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें से एक तस्वीर उनके बचपन की है। इसमें वह सजी-धजी कैमरा के सामने पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर उनकी जवानी की और तीसरी तस्वीर एक फैशन शो की है, जिसमें वह फ्रंट रो में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर कंगना के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। कंगना इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में नजर आएंगी।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना से और 35 मौतें, 2004 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,28,047 हुई

Thu Oct 1 , 2020
भोपाल । मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2004 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 28 हजार 047 और मृतकों की संख्या 2300 के पार पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 2316 लोगों […]