मनोरंजन

डिलिवरी के बाद पहली बार बिकिनी में दिखाई दी Kareena Kapoor ,शेयर की ये फोटो

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor)की किताब भी बीते दिनों लॉन्च हो गई है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. अब करीना कपूर (Kareena Kapoor)अपने पति और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ वेकेशन पर मालदीव (Maldives on Vacation) गई हैं. इस दौरान उनके दोनों क्यूट बेटे जेह और तैमूर अली खान भी साथ हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) 14 अगस्त को सैफ के 51वें जन्मदिन के मौके पर मालदीव (Maldives ) रवाना हुई थीं.


करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने चाहने वालों के लिए अपनी खास तस्वीर पोस्ट की है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्लैक बिकिनी पहने हुए अपनी एक शानदार तस्वीर साझा की. बेबो को समुद्र तट पर मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है. उनकी निखरी-लाल त्वचा तस्वीर में देखने को मिल रही है. करीना ने यह तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘बीच बम’ वाले स्टिकर के साथ पोस्ट की है.



सोमवार को सैफ के जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पूरे परिवार की मालदीव में मस्ती करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थी. पहली तस्वीर में अभिनेत्री, सैफ, बेबी जेह और तैमूर को दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में कपल को इन्फिनिटी पूल का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. दोनों मालदीव में खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.
बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. अब दोनों दो बेटों के माता पिता हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जेहांगीर अली खान है. कुछ दिनों पहले ही छोटे बेटे के नाम का खुलासा हुआ है. इसी साल करीना दूसरे बच्चे को जन्म दीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी स्टोरी को अपनी किताब के रूप में लोगों के सामने रखा. किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में उन्होंने दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान हुए शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों के बारे बताया है. ‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस निर्देशक हंसल मेहता की आने वाली थ्रिलर के साथ कमबैक करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही वो ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में नजर आएंगी.

Share:

Next Post

आस्था! सांप लपेटकर पूजा करना महिला को पड़ा भारी, हुई मौत

Wed Aug 18 , 2021
चतरा । अंधविश्‍वास का खेल (superstition game) आज भी समाज में फलफूल रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी लोग अपने दिमाग से अंधविश्‍वास (superstition game) जैसी चीज को नहीं निकाल पाते हैं, यहां तक कि लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के चतरा (Jharkhand’s Chatra) जिले से आया है […]