मनोरंजन

अपने ब्वॉयफ्रेंड Vicky Kausha के साथ दिखीं Katrina Kaif, तस्वीरें हुईं वायरल

मुंबईl कटरीना कैफ (Katrina Kaif) रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विकी कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग (Screening of the movie Sardar Udham) पर नजर आई हैl दोनों के बीच अफेयर की खबरें हैl हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया हैl कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) को हाल ही में मुंबई में देखा गया। विकी कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) की विशेष स्क्रीनिंग में दोनों साथ नजर आए। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ विकी कौशल (Vicky Kaushal) का परिवार भी नजर आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VickyXKatrina♥ (@vickykatrinaa_)

कटरीना कैफ और विकी कौशल ने सफेद रंग की ड्रेस पहन रखी थीl कटरीना ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, वह अपनी कार के अंदर बैठी थीं, वहीं विकी ने एक सफेद शर्ट पहन रखी थी और इसमें वह बहुत कूल लग रहे थे और वह स्माइल करते नजर आएl इस बीच काम के मोर्चे पर विकी कौशल ‘सरदार उधम’ के अलावा ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे। दूसरी ओर कटरीना अगली बार फोन भूत, ‘जी ले जरा’, ‘सूर्यवंशी’ और अभिनेता विजय सेतुपति के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

कटरीना कैफ और विकी कौशल का अफेयर काफी चर्चा में हैl दोनों को कई अवसर पर साथ देखा गया हैl इतना ही नहीं सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने दोनों के अफ्येर की पुष्टि की हैl उन्होंने कहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है और यह सच्चाई बताने के चलते उन्हें जमकर डांट पड़ सकती हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैl दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया हैl



कटरीना कैफ फिल्म एक्ट्रेस हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl वह अक्सर अपनी योग और फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैl कटरीना कैफ बॉलीवुड का एक चर्चित नाम हैl

Share:

Next Post

देश में अब वैक्सीन की किल्लत नहीं, अत्यधिक स्टॉक की चिंता:स्वास्थ्य मंत्रालय

Mon Oct 11 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की किल्लत (no shortage of vaccine) अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। नौ महीने के बाद टीके (Vaccine) की इतनी खुराकें (Dose) हैं कि यदि राज्य चाहें तो दो दिन में ही कुल टीकाकरण 100 करोड़ के पार पहुंच सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) […]